बांदा, के एस दुबे । रविवार को विकासखंड की तिंदवारी क्षेत्र की ग्राम पंचायत माटा में जिला पंचायत के द्वारा बनाए गए शवदाह गृह का जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलवान सिंह, ग्राम प्रधान बलदेव कुशवाहा ने लोकार्पण किया। ग्राम प्रधान बलदेव कुशवाहा ने बताया कि 4000 की आबादी वाली ग्राम पंचायत में अंतिम संस्कार के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं था। गांव के लोगों को अपने-अपने खेतों में अंतिम संस्कार करना पड़ता था ।जिला पंचायत के द्वारा
![]() |
| शवदाह गृह का लोकार्पण करते हुए अतिथि। |
माटा में शवदाह ग्रह का निर्माण कराए जाने से लोगों की काफी परेशानी खत्म हो जाएगी। इस शवदाह गृह में शिवरानी कुशवाहा 80 का अंतिम संस्कार भी किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य हुकुमचंद, कुंज बिहारी द्विवेदी, सुंदरलाल सिंह, छेदीलाल कुशवाहा, राजोल समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment