पीड़ित ने एसपी से की थरियांव पुलिस को निर्देशित करने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक कार्रवाई न किए जाने से आहत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा और थरियांव पुलिस को शीघ्र कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी फूलचन्द्र पुत्र राम आसरे ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल नं0 यूपी-71एयू/8737 हीरो स्प्लेण्डर प्लस से 16 अप्रैल को भारतीय स्टेट बैंक शाखा थरियांव बैंक के सामने खड़ी करके बैंक के अंदर अपना काम निपटा रहा था। उसी समय
![]() |
| एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित। |
दोपहर बारह बजे अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। कुछ समय बाद जब वह बैंक से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने काफी खोजबीन व पता किया लेकिन बाइक का कोई सुराग न लगा। जिस पर उसने सोलह अप्रैल को थरियांव थाने में तहरीर दी। जिस पर मु0अ0सं0-113/2025 धारा-303(3) बीएनएस पंजीकृत किया लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसपी से मांग किया कि शीघ्र कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया जाए।


No comments:
Post a Comment