एक साथ चुनाव होने से बचेगा धन व समय : अजीत पाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 3, 2025

एक साथ चुनाव होने से बचेगा धन व समय : अजीत पाल

प्रेक्षागृह में भाजपा का प्रबुद्ध समागम व संगोष्ठी आयोजित

फतेहपुर, मो. शमशाद । एक देश एक चुनाव के निमित्त शनिवार को प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध समागम व संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री अजीत पाल उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के अन्दर कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं जिससे समय धन के साथ ही संसाधनों का बार-बार प्रयोग होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी जीवन्त लोकतंत्र में चुनाव एक अनिवार्य व सतत प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि 1952, 1957, 1962 और 1967 में लगातार चार बार कांग्रेस सरकार में एक बार में ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव साथ साथ हुए पर कांग्रेस सरकार द्वारा तानाशाही दिखाते हुए 1972 में होने वाले प्रस्तावित आम चुनाव को अपने सुविधानुसार पूर्व ही 1970 में कराया गया। जिससे एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनावों में व्यवधान उत्पन्न हो गया लेकिन देश के विकास में बाधक बार बार के चुनावों के सुधार पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सुझाव दिए गए कि भंग होने की स्थिति में सिर्फ शेष

संगोष्ठी को संबोधित करते प्रभारी मंत्री अजीत पाल।

कार्यकाल के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिससे एक देश एक चुनाव की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी। इस मौके पर विधायका कृष्णा पासवान, विधायक विकास गुप्ता, विधायक राजेंद्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिला संयोजक प्रमोद द्विवेदी, सह संयोजक मनोज मिश्र, समागम/संगोष्ठी संयोजक देवाशीष पटेल व समागम संगोष्ठी संयोजक धनंजय द्विवेदी, प्रदीप गर्ग, मधुसूदन दीक्षित, गया प्रसाद दुबे, अशोक तपस्वी, अनुराग मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, पवन मिश्रा, अतुल त्रिवेदी, उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, विक्रम सिंह चंदेल, स्वरूप राज सिंह जूली, पवन साहू, राजूपाल बिलंदा, अवनीश मौर्य के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages