एंबुलेंस कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया पायलट डे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 26, 2025

एंबुलेंस कर्मचारियों ने धूमधाम से मनाया पायलट डे

उत्कृष्ट कार्या के लिए सम्मानित हुए 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में संचालित 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारियों ने बड़े धूमधाम से पायलट डे मनाया। बीते वर्ष के उत्कृष्ट कार्या के लिए एंबुलेंस कर्मचारियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद में कुल 68 एंबुलेंस आम जनमानस की सेवा में संचालित है। जिसमें 102 की एंबुलेंस संख्या 35 व 108 एंबुलेंस की संख्या 33 है। जो जनपद के अस्पतालों व दुघर्टना वाले क्षेत्र में तैनात है। दुर्घटना की सुचना मिलने पर सर्वप्रथम एंबुलेंस कर्मचारी ही पीड़ित और घायल लोगों के पास पहुंचते हैं और प्राथमिकी उपचार के साथ अस्पताल में भर्ती कराते है। जिसके लिए

पायलट डे मनाते एंबुलेंस कर्मचारी।

इन कर्मचारियों को स्वास्थ विभाग का प्रमुख अंग कहा जाता है। प्रतिदिन एंबुलेंस कर्मचारी दर्जनों घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराते है और लोगो की जान बचाते है तो वही पायलट डे के अवसर पर उत्कृष्ट कार्या के लिए कर्मचारियों को मिठाई और प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिले के रीजनल मैनेजर छमा सागर व आशीष द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला के एंबुलेंस प्रभारी मो. शोएब क्वालिटी ऑडिटर रोहित पाण्डेय व एमएलसी रोहित कुमार समेत उत्कृष्ट कार्य के सम्मानित कर्मचारी प्रमोद, अशोक, राघवेन्द्र, प्रदीप, पवन, दिनेश, संतोष लाल, बाबू, विपिन, आशीष, अवनीश, अनूप कुमार, दिनेश सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages