बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए : डीएम

बैंक प्रतिनिधियों की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने शुक्रवार को सभागार में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक में बैंक के शाखा प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं व एनआरएलएम समूहों के बैंको में लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैकर्स को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदन पत्रों की जांच के उपरान्त ऋण के लिए आवेदन हेतु पायी जाने वाली कमियों को सम्बन्धित आवेदकों को सूचित करते हुए उनसे पूर्ण करायें। उन्होंने ओडीओपी योजना एवं एग्री जंक्शन स्कीम के तहत किसानों को ऋण दिये जाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत 21 से 40 वर्ष तक के 8वीं उत्तीर्ण आवेदक एमएसएमई पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर, बैंको से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा

ऐसे आवेदकों के बैंको में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खातों को प्राथमिकता पर खोले जाने तथा समूहों को सीसीएल के आवेदनों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित बैंक शाखा के प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिये कि जिन बैंको का सीडी रेसियो कम है, उसको बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश बैंक प्रतिनिधियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, लीड बैंक मैनेजर, मुख्य कोषाधिकारी सहित उप निदेशक कृषि, जीएम डीआईसी एवं सम्बन्धित योजनाओं के अधिकारीगण तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages