डा0 शमशाद ने उद्घाटन कर मरीजों का किया परीक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आबूनगर जीटी रोड पीडब्लूडी डाक बंगला के समीप फतेहपुर फार्मेसी का उद्घाटन डॉ. शमशाद अहमद ने फीता काटकर किया। फार्मेसी के संचालक जोहैब ने बताया कि फार्मेसी के उद्घाटन पर पहले ही दिन निःशुल्क परामर्श फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के मरीजों का परीक्षण किया गया।
![]() |
| फार्मेसी का फीता काटकर उद्घाटन करते डा0 शमशाद अहमद। |
निःशुल्क चेकअप कैंप में डॉ. शमशाद अहमद जनरल लेप्रोस्कोपिक एवं गैस्ट्रो सर्जन द्वारा मरीजों के लिवर, पित्त, गुर्दा, हार्निया, अपेंडिक्स एवं समस्त पेट के रोगों का परीक्षण किया गया। डॉक्टर इजहार अहमद जनरल फिजीशियन द्वारा डायबिटीज ब्लड प्रेशर एवं समस्त रोगों का परीक्षण किया गया। डॉक्टर प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को प्रातः नौ बजे से ग्यारह बजे तक मिलेंगे। निःशुल्क कैंप में लगभग एक सैकड़ा से भी ज्यादा मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और दवा ली। इस मौके पर काशिफ हुसैन, मैनेजर ब्रिलिएंट स्कूल वसीम, वकील अहमद जाफरी, सैयद उमैर, बिलाल अहमद, नौशाद अहमद भी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment