सठिगवां व अमौली में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

सठिगवां व अमौली में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

जहानाबाद विधायक व ब्लाक प्रमुख ने अमर शहीद के स्मारक स्थल पर किया माल्यार्पण

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । आपरेशन सिंदूर की सफलता पर परिक्षेत्र के युवाओं के नेतृत्व में सठिगवां व अमौली में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल एवं ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह ने सठिगवां स्थित कारगिल युद्ध के अमर शहीद विजय कुमार पांडेय के स्मारक स्थल में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। शौर्य गोष्ठी में अमर शहीदों के परिवारीजनों को सम्मानित करने के बाद उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। ब्लॉक प्रमुख ने अमर शहीदों के बलिदानों को अमूल्य और वंदनीय बताया। कहा कि देश की पराक्रमी सेनाओं के हाथों में देश पूर्णतया सुरक्षित है। आयोजक शिवा गुप्ता ने उपस्थित सभी क्षेत्रीय अमर शहीदों के पारिवारिक जनों, अतिथियो एवं देश प्रेमियों का आभार जताया। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पांडेय, सरिता पांडेय, रज्जन लाल त्रिवेदी,

अमर शहीद के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करते जहानाबाद विधायक व अमौली ब्लाक प्रमुख।

अनीश शेख, संतोष गुप्ता, टैया सिंह, काजू ओमर, अशोक प्रधान उपस्थित रहे। अमौली में आयोजित तिरंगा यात्रा की शुरुआत कस्बा स्थित जनपद के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर मल्लिकार्जुन धाम चौबेताला से हुई। हाथ में तिरंगा लिए युवाओं का जज्बा, अमर शहीदो के परिवारिकजन के साथ क्षेत्रीय जनमानस देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया। डीजे बैंड ओजस्वी नारे, क्षेत्रीय विधायक एवं ब्लाक प्रमुख अमौली की उपस्थिति यात्रा की शोभा और बढ़ा रहे थे। यात्रा का समापन गायत्री मंदिर परिसर में हुआ। इस मौके पर उत्प्रेक्षा त्रिवेदी, मोना शुक्ला, प्रांजल पांडेय, सोनू सिंह, साहब सिंह, प्रकाश चंद्र सोनकर उर्फ बंटू, ग्राम प्रधान शिव कुमारी सोनकर, प्रकाश वीर आर्य, रजत प्रताप सिंह, शुभम ठाकरे, आर्य कुमार पांडेय अक्कू, शिवा गुप्ता भी उपस्थित रहे। अमौली चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह अपने स्टाफ के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages