मोबाइल में मिली आपत्तिजनक सामग्री
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली कर्वी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और उसकी वीडियो व फोटो बना लेने वाले आरोपी शुभम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि 21 मई को पीड़िता की मां ने कोतवाली कर्वी में तहरीर दिया कि आरोपी शुभम सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो व आपत्तिजनक फोटो भी बना लिए, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
बेहद आहत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली कर्वी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया व अरोपी शुभम सिंह को एसडीएम कॉलोनी रोड पटेल तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक ओप्पो रेनो 10 (ब्लैक रंग का मोबाइल फोन) भी बरामद किया है, जिसमें पीड़िता से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री होने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश एवं अपराध निरीक्षक लाखन सिंह के मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दारोगा गजबये आलम और सिपाही कुलदीप द्विवेदी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment