45 हजार नकद व बाइक बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश एवं एएसपी सत्यपाल सिंह तथा सीओ मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में थाना मानिकपुर एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टप्पेबाजी की चार घटनाओं का खुलासा किया है। इस अभियान में दो अन्तर्राज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कुल 45 हजार रुपये नगद, एक चोरी का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोंिपयों की पहचान राजेश मिश्रा उर्फ पंजाबी (40 वर्ष) निवासी पुरवा तरौहा थाना कर्वी, चित्रकूट तथा आनन्द यादव (19 वर्ष) निवासी पुरवा तरौहा, थाना कर्वी चित्रकूट के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश मिश्रा का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें प्रयागराज, बांदा, सतना व चित्रकूट के थानों में दर्ज कुल 11 संगीन मुकदमे शामिल हैं। इनमें लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं, आनन्द यादव पर भी विभिन्न थानों में टप्पेबाजी व धोखाधड़ी के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
![]() |
| टप्पेबाजों की गिरफ्तार के बाद प्रेस वार्ता करते एसपी |
प्रकरण की शुरुआत 6 मई 2025 को हुई थी, जब वादी हरीप्रसाद यादव ने मानिकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक से पैसा निकालने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने लाख रुपये की गड्डी देने के बहाने उससे 8000 रुपये ठग लिए। गड्डी में केवल कागज निकले। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मानिकपुर पुलिस व स्वाट टीम को जांच के निर्देश दिए। 26 मई को पुलिस टीम काली घाटी सरैया क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में थी, तभी वादी हरीप्रसाद यादव वहां पहुंचा और सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की पहचान कर ली। घेराबंदी कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चित्रकूट के राजापुर, रैपुरा और बांदा के अतर्रा थाने क्षेत्रों में भी टप्पेबाजी की घटनाएं की हैं। गिरफ्तारी में राजेश मिश्रा के पास से 26 हजार रुपये नगद व चोरी का मोबाइल, जबकि आनन्द यादव से 19,000 रुपये नकद बरामद हुए। साथ ही मोटरसाइकिल की टंकी पर टेप से चिपकाई गई नकली नोटों की गड्डी भी मिली, जो वारदात में प्रयोग की गई थी।


No comments:
Post a Comment