सरस्वती बाल मंदिर में लगा समर कैंप, बच्चों ने उठाया लुत्फ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

सरस्वती बाल मंदिर में लगा समर कैंप, बच्चों ने उठाया लुत्फ

परंपरागत खेलकूद को पुनर्जीवित करने का हो रहा प्रयास : राकेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती बाल मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल शिवपुरम हरिहरगंज में छोटे बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा करके दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात बच्चों ने फीता काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। बच्चों ने तैराकी, झूला, थिएटर में प्रेरणा प्रेरक कहानियां तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद उठाया। बच्चों को उनकी रुचि के खाने-पीने की सामग्री का वितरण भी प्रबंध समिति की ओर से किया गया। बच्चों ने कैंप का पूरा लुफ्त उठाया। उपिस्थत अभिभावकों,

समर कैंप में लुत्फ उठाते बच्चे।

अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं लुप्त हो रही हैं। समर कैंप से परंपरागत खेल कूद प्रतियोगिताओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ रहें इनकी स्वस्थता ही भविष्य के स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धीरेंद्र, व्यवस्था प्रभारी सक्षम, आशीष, मनोज, सागरिका, वंदना सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages