कांग्रेस सेवा दल की मांग, चालू हो कोराई बाईपास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

कांग्रेस सेवा दल की मांग, चालू हो कोराई बाईपास

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु शुरू किया आंदोलन

फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि से जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा शहर व जनपद की जनसमस्याआें के निराकरण के लिए आंदोलन शुरू किए जाने के क्रम में बुधवार को कोराई बाईपास चालू कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि कोराई बाईपास न चालू होने के कारण शहर के अंदर भारी वाहनों के आवागमन के कारण राधानगर व जयरामनगर चौराहे से नऊवाबाग तक भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्थानीय लोगों, राहगीरों व विद्यालय के छात्रों के साथ ही एंबुलेंस से जाने वाले मरीजों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना

कलेक्ट्रेट पोर्टिको में प्रदर्शन करते कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी।

पड़ता है। इसके साथ ही जाम की स्थिति में क्षतिग्रस्त 50 नंबर रेलवे पुल के ऊपर खड़े ओवर लोड भारी वाहनों के कारण कभी भी पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। जनहित को देखते हुए अतिशीघ्र कोराई बाईपास चालू कराया जाना व शहर के अंदर दिन में भारी वाहनों की नो इन्ट्री या उनका रूट डाइवर्जन करना जरूरी है। मांग किया कि कोराई बाईपास को जल्द चालू कराया जाए साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के लिए दिन में नो इन्ट्री लागू की जाए। इस मौके पर हरिओम शुक्ल, अरूण द्विवेदी, बशीर अहमद, रमाशंकर शुक्ल, लाल तिवारी, अरूण कुमार तिवारी, विष्णु पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, बच्चा बाजपेई, रमजान अहमद, डा. सिद्धार्थ, गुड्डू मिश्रा, रमेश मौर्य, बच्चन शुक्ला, सुभाष शर्मा, इस्माइल अहमद, परवेज अहमद, सद्दाम, वीरू शुक्ला, आदित्य दुबे, आशीष शुक्ला, नासिर कमरूल, प्रदीप मिश्रा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages