बिंदकी बस स्टेशन निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 2, 2025

बिंदकी बस स्टेशन निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

युवा विकास समिति ने अधीक्षण अभियंता प्रयागराज को भेजी शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी कस्बा में निर्माणाधीन बस स्टेशन परियोजना भ्रष्टाचार व लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा यह बस स्टेशन समय पर पूरा नहीं हो सका है और जो कार्य हुआ है, उसमें गुणवत्ता की भारी अनदेखी सामने आई है। यह खुलासा युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों से हुआ है। समिति ने पूरे मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता प्रयागराज वृत्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद को भेजी है। बिंदकी बस स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का अनुबंध मैसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रो. नीरज यादव मैनपुरी को 20 फरवरी 2024 को 1,79,48,137.99 की लागत में दिया गया था जिसमें लेबर सेस और अन्य कर सम्मिलित हैं। अब तक

बिंदकी कस्बे में निर्माणाधीन बस स्टाप।

3142262 रुपये का भुगतान फर्म को किया जा चुका है, लेकिन मौके पर खर्च की गई राशि इसके अनुपात में नहीं दिखती। वहीं निर्माण की प्रगति काफी धीमी है और कार्य अब तक लगभग आधा भी पूरा नहीं हो सका है। मूल ठेकेदार ने अधिकांश कार्य पेटी कॉन्ट्रैक्ट में अन्य ठेकेदारों को सौंप दिए हैं। आरोप है कि घटिया ईंट व सीमेंट जैसी खराब गुणवत्ता की सामग्री से काम किया जा रहा है। इससे बस स्टेशन की संरचनात्मक मजबूती और दीर्घकालिक उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। युवा विकास समिति ने मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने और दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समिति ने आरोप लगाया है कि निर्माण में लापरवाही और अनियमितता के पीछे विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है, इसलिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages