भाजपाइयों के साथ ही कस्बावासी भी हुए शामिल
बांदा, के एस दुबे । पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया, इससे लोगों में खुशी की लहर है। जसपुरा व बबेरू कस्बे में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष किया गया। तिरंगा यात्रा ब्लॉक मुख्यालय से प्रारंभ होकर जल संस्थान, पुराना बस स्टैंड, श्रीमधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज, ऐतिहासिक रामसागर तालाब, झझरी तिराहा होते हुए थाना जसपुरा तक निकाली गई। पूरे मार्ग में भारत माता की जय, वंदे मातरम् और सेना के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के गीतों पर कदम से कदम मिलाया। कस्बा व ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने यात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंह ‘दादा’, वरिष्ठ भाजपा नेता, सीरजध्वज तिवारी ,जगभान सिंह, शिवबली निषाद, एस पी सिंह, रामबली निशाद, राजकुमार वर्मा, राजभान सिंह, सत्यनारायण पांडे, लालबाबू मिश्रा आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।सहित कई
![]() |
| जसपुरा कस्बे में तिरंगा यात्रा में शामिल लोग |
गणमान्य लोग मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद ने कहा, "यह यात्रा सेना के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करने का एक प्रयास है। देश के युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। पूरे कस्बे में तिरंगे की शान और देशभक्ति की भावना देखने लायक रही। यात्रा का समापन थाना परिसर के समीप हुआ, जहां सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर भारत माता को नमन किया।इस यात्रा में थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रही। इधर, बबेरू में भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ शिवहरे की अगुवाई में ग्राम पतवन में ऑपरेशन सिंदूर के तहत गांव में तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में भाजपा मंडल की ओर से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। चेयरमैन विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों से आज देश सुरक्षित है यदि कोई आतंकी आंख उठाई तो हमारी सेना उसी घर में घुसकर मारने का काम करती है। भाजपा नेता अजय सिंह पटेल ,सुधीर कुशवाहा , सभासद रामकृपाल मौर्य,सूरज प्रताप सिंह ,बसंत गुप्ता ,अमित अग्रहरि और भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment