अब टीबी अस्पताल में रोगियों को मिलेगा शीतल जल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 2, 2025

अब टीबी अस्पताल में रोगियों को मिलेगा शीतल जल

रेडक्रास चेयरमैन ने लगवाया आरओ वाटर कूलर

फतेहपुर, मो. शमशाद । जल अमूल्य है और इसके बिना एक पल भी रहना मुश्किल है इसी भाव से अनवरत सेवा के लिए प्रयासरत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा टीबी अस्पताल परिसर में क्षय रोगियों के सेवार्थ वाटर कूलर व आरओ लगवाया गया। डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने शीतल जल व्यवस्था का शुभारंभ फीता काटकर किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन ने डॉ अनुराग को पुष्पगुच्छ भेंटकर यह सेवा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ निशात शहाबुद्दीन ने बताया कि अभी पूर्व में भी डॉ

टीबी अस्पताल में आरओ वाटर कूलर का शुभारंभ करते रेडक्रास चेयरमैन।

अनुराग ने एक सप्ताह तक अनवरत शीतल जल के डिब्बे भिजवाए थे। इस शीतल जल व्यवस्था से सभी क्षय रोगी व विभाग के कर्मचारी बहुत खुश थे। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य व टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजीत सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अशोक गुप्ता, टीबी विभाग से पुनीत वीर विक्रम, भक्तदास, प्रवीण, जितेंद्र, प्रशांत चतुर्वेदी, विष्णु श्रीवास्तव, नसीम, अशोक सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ व अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होम्योपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages