किसानों के प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : डा0 अविनाश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

किसानों के प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : डा0 अविनाश

किसान दिवस में विभागाध्यक्षों ने योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) डॉ अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत टिशूकल्चर केला, आम, अमरूद एवं पपीता पर देय अनुदान तथा उन्नतशील खेती किए जाने हेतु कृषकों को जागरूक करते हुए तकनीकी जानकारी प्रदान की। अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल कृष्णा ने कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाये जाने की अपील की। जिला प्रबन्धक फसल बीमा (यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेश कं०लि०) राहुल शर्मा द्वारा फसल बीमा का उद्देश्य एवं उसके लाभ के बारे में कृषकों को विस्तार से

किसान दिवस में भाग लेते एडीएम व अन्य।

बताया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० वेदवृत गंगवार द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं भेड़पालन, बकरी पालन, पशुपालन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषको को उपलब्ध कराये जाने के साथ कृषकों से नियमित रूप से पशुओं को पेट की कीडे की दवा को खिलाये जाने की अपील की। बैठक में उपस्थित किसान नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में उपस्थित कृषकों को अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री की जाती है तो उसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी अथवा उनके दूरभाष नम्बर 9454417589 पर की जा सकती है। उन्होंने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण मौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बिन्दकी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत द्वितीय, एसडीओ विद्युत असोथर, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई व निचली गंगा नहर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत कार्यशाला, डॉ जगदीश किशोर, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र गन्ना पर्यवेक्षक, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बाबू सिंह, लोकनाथ पाण्डेय, बजरंग सिंह, जयदेव सिंह गौतम, अनुज भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages