केजेजे नर्सिंग होम में मनाया डॉक्टर्स डे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 1, 2025

केजेजे नर्सिंग होम में मनाया डॉक्टर्स डे

फतेहपुर, मो. शमशाद । मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य पर सिविल लाइन स्थित करूणा जीवन ज्योति नर्सिंग होम में समाज से जुड़ी समाज सेविका एवं बीमार व्यक्ति की देखरेख व उनके सेवा में तत्पर दूसरों को जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सक नें एक दूसरे को मिलकर बधाईयां दी एवं मरीजों व उनके तीमारदारों की सच्चे मन से देख रेख करने के लिये आपस में शुभ संदेश दिया। नर्सिंग होम के ऑनर डा० अमित मिश्रा व डा० अर्चना मिश्रा ने अपने कर्तव्यों को ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अपने इस अच्छे

डॉक्टर्स डे पर केक काटते डा. अमित मिश्रा व अन्य।

कार्य के लिये बधाईयां व प्रोत्साहन देते हुए केक काटकर हर्षाल्लास से चिकित्सक दिवस मनाया गया। उन्होंने चिकित्सक दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विधान चंद्र राय के पथ चिन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया जिनका जन्म 1 जुलाई 1882 एवं मृत्यु 1 जुलाई 1962 को हुआ। उनको देश के सर्वाच्च नागरिक भारत रत्न से 4 फरवरी 1961 को सम्मानित किया गया। उन्होने सभी स्टाफ के लोगों के साथ बैठकर अपने कार्य को जिम्मेदारी से करने के लिये एवं उनके द्वारा मरीजों की देखभाल के लिये प्रोत्साहन व बधाई दी। इस अवसर पर अफसर सिद्दीकी, आयुष्मान इंचार्ज सचिन कुमार, स्टाफ हेड शादाब अख्तर, संदीप श्रीवास्तव, ओपी शर्मा, पद्मा मिश्रा, पिंकी देवी, आरती पाल, सविता देवी सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages