अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं के साथ दी बधाई, कार्यकाल को सराहा
बांदा, के. एस दुबे - दिन मंगलवार 1जुलाई को स्थाई लोक अदालत बांदा के अध्यक्ष कमलेश दुबे जी जज साहब का बांदा में लगभग 3.5 वर्ष का कुशल कार्यकाल के उपरांत आज सेवानिवृत के अवसर पर विदाई समारोह में अपने सहयोगी अधिवक्ता साथी कौशलेंद्र शुक्ल व सत्यम तिवारी के साथ युवा अधिवक्ता आशीष मिश्रा एडवोकेट ने लोकआदलत के स्थानांतरित जज श्री दुबे जी को फूल माल्यार्पण के साथ भगवान कामतानाथ महाराज की प्रतिमा दे कर सम्मानित करते हुये उनकी लम्बी उम्र व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। बांदा में
स्थाई लोक अदालत के माध्यम से अध्यक्ष श्री दुबे जी द्वारा गरीब जानता के हित में त्वरित वादों का निस्तारण कर विधि संगत अनुतोष प्रदान करने के साथ साथ वादकारियो और अधिवक्ताओं से सौम्यता के साथ बोल चाल बिना किसी भेद भाव व अहंकार से कोसों दूर रहकर आपका कार्यकाल सराहनीय रहा। आपके कार्यकाल को हमेशा याद करते रहेंगे अपेक्षा करते है आप ऐसे ही अपना प्यार स्नेह आशिर्वाद हम बांदा अधिवक्ता साथियों पर बनाए रखेंगे।


No comments:
Post a Comment