पिछले 10 वर्षों में जिला पंचायत से कराए गए विकास कार्यों का मामला
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने मांग की है कि जिला पंचायत में 10 वर्ष में हुए कार्यों की सीबीआई और ईडी से जांच कराई जाए, ताकि खुलासा हो सके कि आखिर भ्रष्टाचारी कौन है, एक तरफ 6 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का इल्जाम लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ से 120 करोड़ के भ्रष्टाचार किए जाने की बात कही जा रही है। जनता जानना चाहती है कि भ्रष्टाचार का दोषी आखिर कौन है, इसलिए इस मामले की ईडी या सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।
![]() |
| एएस नोमानी। |
तकरीबन एक वष से जनपद के विकास का पहिया रुका हुआ है। इसकी वजह दो राजनीतिक दिग्गजों के बीच तनाव है। इससे जिला पंचायत के विकास के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक के काम रुक पड़े हुए हैं। 45 करोड़ से अधिक की सड़कों का आज तक टेंडर नहीं हो सका। यही वजह है कि गांव की जनता कीचड़ भरे रास्तों पर चलने को मजबूर है। छात्र-छात्राओं को भी इसी कीचड़ भरी रास्तों का सामना करना पड़ रहा है। नोमानी ने मांग की है कि जिला पंचायत के 10 वर्ष के विकास कार्यों की जांच सीबीआई और ईडी से करा दी जाए, ताकि भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके,अ न्यथा की स्थिति में बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनहित में जिला पंचायत के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।


No comments:
Post a Comment