नावों का करें पर्याप्त इंतजाम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बरतें सतर्कता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

नावों का करें पर्याप्त इंतजाम, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बरतें सतर्कता

जिलाधिकारी जे. रीभा ने काजीटोला व गड़रा नाला का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने मंगलवार को तहसील बबेरू के अन्तर्गत यमुना नदी के सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र काजीटोला के गडरा नाला व औगासी घाट समेत उच्च प्राथमिक विद्यालय औगासी का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम काजीटोला के गड़रा नाला का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी को नावों की समुचित व्यवस्था किये जाने, जिन सम्भवित गांवों में बाढ़ की स्थिति होती है, वहां पर सतर्कता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए बाढ की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि यमुना नदी के जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए लोग व बच्चे नदी के किनारे नही जाने पायें, इसका ध्यान रखें। इसके उपरान्त उन्होंने औगासी घाट का निरीक्षण किया और जिन लोगों ने घाट के किनारे कब्जा कर लिया है, उनको नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने

निरीक्षण के दौरान मौजूद जिलाधिकारी जे. रीभा व अन्य अधिकारी

उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि नदी किनारे के लोगों को अपने बच्चों को नदी में नही जाने देने के लिए मुनादी कराकर जागरूक करें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हो सके। इसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय औगासी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य किया जाना पाया गया, जिस पर उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में विद्यालय में सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होंने अध्यापकों को पंजीकृत सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उन्होंने बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मिड-डे-मील वितरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रजत वर्मा व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages