संदेश-ः मोबाइल ऑफ सीट बेल्ट ऑन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

संदेश-ः मोबाइल ऑफ सीट बेल्ट ऑन

यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटना को रोकने को छेड़ा जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस का दस दिनी जागरूकता अभियान चल रहा है। गुरुवार भी सफेद वर्दी की जगह जगह चौकसी देखने को मिली। जवान, ड्राइविंग करने वालों पर सख्ती बरते हुए यातायात जा पाठ पढ़ाते नजर आए। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में यह अभियान बारह से बाइस जुलाई तक चलाया जा रहा है। डीएसपी यातायात एचएल सिंह एवं प्रभारी यातायात लाल जी  की टीम ने बिना फिटनेस, बिनाबिना हेलमेट बाइक सवार का चालान करती यातायात पुलिस। 

बिना हेलमेट बाइक सवार का चालान करती यातायात पुलिस। 

नम्बर प्लेट लगे वाहन रोके। नाबालिग द्वारा ई रिक्शा चालये जाने, हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनो पर सख्ती दिखाई। इसके साथ ही दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने और चार पहिया चालक द्वारा सीटबेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहनों का चालान किया। आम जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने प्रचार प्रसार सामग्री भी वितरित की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages