ट्रांसफार्मर जलने से आधा सैकड़ा घरों में छाया अंधेरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

ट्रांसफार्मर जलने से आधा सैकड़ा घरों में छाया अंधेरा

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । किशनपुर विद्युत उपकेंद्र के पहाड़पुर फीडर अंतर्गत गुरुवल गांव में बीते एक हफ्ते से विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से आधा सैकड़ा घरों में अंधेरा छाया है। विधुत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर जल जाने की शिकायत पर देसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ से कर तत्काल नया ट्रांसफॉर्म उपलब्ध करवाने मांग की है। सात दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से

गुरूवल गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर का दृश्य।

उपभोक्ता ग्रामीणों में स्थानीय जिम्मेदारों की लापरवाही से आक्रोश है। ग्रामीणों में विक्रम निषाद, आशीष सिंह, रविकरन सिंह यादव, बुद्धसेन यादव, विनोद सिंह, अखिल सिंह, कुशल सिंह, महेश सैनी, सत्यम पांडेय, अनिल यादव समेत आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की खानापूर्ति कार्यवाही से नाराजगी व्यक्त की है। मामले में विद्युत अवर अभियंता नुसरत अली ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर सीवी बनाकर ट्रांसफॉर्म वर्कशॉप को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र दो-तीन दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages