बांदा, के एस दुबे । तहसील पैलानी के केन नदी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर गुरुवार को तहसीलदार राधेश्याम सिंह ने अपनी टीम के साथ सिंधन कला के तुरी नाला, नरी पलरा मार्ग, शिवरामपुर के धोवर नाले का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए कहा कि अभी सिंधन कलां के तुरी नाला पर नदी की बाढ़ का पानी पूरी तरीके से उतरा नहीं है आने जाने वाले नविको तथा यात्रियों को नदी पार करने में सावधानी बरतने के लिए कहा है वहीं दूसरी ओर नरी से बंशी डेरा पलरा मार्ग तथा शिवरामपुर का धोवर नाले का पानी उतर गया है जिनसे पैदल यात्रियों का आवागमन सुचार
![]() |
| बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते तहसीलदार |
रूप से चालू हो गया है फिर भी उन्होंने सिंधन कला तथा नांदादेव पडोहरा तथा खप्टिहा कलांं पर चल रही नावों के नाविकों को लाइफ जैकेट के साथ यात्रियों को पार उतारे जाने की सख्त चेतावनी दी गई है। खप्टिहा कलांं के नाव घाट पर नाव का संचालन कर रहे नाविक शंकर निषाद तथा भूरा निषाद ने बताया की दो दिनों तक स्कूली बच्चे केन नदी की बाढ़ तथा नदी में उठ रही लहरों को लेकर विद्यालय पढ़ने नहीं जा सके अब नदी का जलस्तर कम होने की वजह से स्कूली छात्र तथा छात्राएं प्रति दिनों की भांति लाइफ जैकेट पहनकर नाव द्वारा इस पार से उस पार आसानी से आ जा रहे हैं।


No comments:
Post a Comment