वाल्मीकि आश्रम पर्यटन विकास को लेकर डीएम ने दिए ठोस निर्देश, सभी विभागों को सौंपे दायित्व - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

वाल्मीकि आश्रम पर्यटन विकास को लेकर डीएम ने दिए ठोस निर्देश, सभी विभागों को सौंपे दायित्व

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में वाल्मीकि आश्रम (लालापुर) के पर्यटन विकास से संबंधित समीक्षा बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी चैंबर में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आश्रम के परिक्रमा मार्ग हेतु यूपीपीसीएल शीघ्र डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करे। पुलिस चौकी निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी मानिकपुर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। तमसा नदी पर चेक डैम व आरती घाट निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को डीपीआर बनाकर एनओसी सहित भेजने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को आश्रम परिसर में हाई मास्क लाइट की व्यवस्था करने को कहा। वहीं, जल निगम को तुलसी आश्रम के ऊपरी क्षेत्र में बड़ी पानी की टंकी के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

वाल्मीकि आश्रम पर पर्यटन विकास को मीटिंग लेते डीएम

स्वास्थ्य सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्रम के निकट अस्पताल प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने को कहा गया। बस स्टैंड और प्रकाश व्यवस्था को भूमि चयन का दायित्व उप जिलाधिकारी मानिकपुर को सौंपा गया। बोडी पोखरी चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश मिला। रोपवे परियोजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे पूर्ण हो चुका है और यह परियोजना पीपीपी मोड पर प्रस्तावित है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मन, अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रमोद मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अखिलेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages