खुद को भाजपा नेता बताकर धमका रहा एक युवक, एसपी से शिकायत
बांदा, के एस दुबे । खुद को भाजपा का नेता बताकर एक युवक ने महिला के लिए धमकी भरा सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रचलित किया। जनतादल युनाइटेट प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने एसपी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की। जेडीयू नेता ने कहा कि भाजपा का नेता बताने वाले युवक ने फेसबुक पर लिखता है कि उसके मुख्यमंत्री से सीधे संबंध हैं, अधिकारी उसकी जेब में हैं और वह गोली मारने से भी नहीं डरता। उसने यह भी दावा किया कि उसके पास महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक कर देगा। जदयू ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, फेसबुक पोस्ट की साइबर जांच और
![]() |
| एसपी कार्यालय में ज्ञापन देतीं जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यकर्ता |
उसके राजनीतिक रसूख की स्वतंत्र जांच की मांग की है। जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज हो, फेसबुक पोस्ट को डिजिटल साक्ष्य मानते हुए जांच की जाए। ज्ञापन देने वालों में जदयू महिला जिलाध्यक्ष, पिंकी प्रजापति, समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ की गरिमा सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, महासचिव विक्रम सिंह, श्रीराम प्रजापति जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ, बिहारीलाल अनुरागी, भुनेश्वर तिवारी, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अर्जुन सिंह, महिला प्रकोष्ठ अतर्रा की नगर अध्यक्ष ज्योति मौर्य, मंजू गुप्ता, कमला, संगीता देवी, कुलदीप वर्मा, जयरानी, जानकी देवी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment