माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष का हुआ स्वागत

31 जुलाई को सीएम को संबोधित डीआईओएस को सौंपा जाएगा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक रविवार को शिक्षक भवन में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित नवमनोनीत प्रयागराज मंडल अध्यक्ष शिव सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रयागराज मंडल अध्यक्ष ने स्वागत के बाद कहा कि प्रयागराज मंडल की सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाया जाएगा। 31 जुलाई को दो बजे जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से पुरानी पेंशन हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों/शिक्षकों हेतु एक ज्वलंत मुद्दा है। जिसमें जनपद के अधिक से अधिक शिक्षक ज्ञापन देने में उपस्थित रहेंगे। प्रधानाचार्य डिघरूवा इंटर कालेज डिघरूवा के प्रकरण में सिपाही के

प्रयागराज मंडल अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत करते साथी।

द्वारा की गई अभद्रता को शिक्षकों ने गंभीरता से लेते हुए यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया कि अभी तक पुलिस अधीक्षक इस प्रकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है यदि समय रहते निर्णय नहीं लेते तो शिक्षक अपनी अस्मिता की रक्षा हेतु जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। जिसकी रणनीति बाद में तय की जाएगी। पूर्व विधायक लवकुश कुमार मिश्र ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद ऐसी स्थिति में पूर्व में कभी नहीं रहा। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाण्डेय, मंत्री विजयकरण श्रीवास ने कहा कि 31 तारीख को ज्ञापन देने में शिक्षकों की उपस्थिति पर पूरा जोर दिया जाएगा। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, करूणा शंकर मिश्र, शिव सिंह, अनिरूद्ध सिंह, शिवरतन त्रिपाठी, महेश प्रसाद मिश्र, राजेन्द्र कुमार सिंह, ध्रुव कुमार, सुरेन्द्र सिंह यादव, शक्तिकांत मिश्र, कु0 आनन्द सिंह, रमाकांत गुप्त, राजेश कुमार चौधरी, रजेश, अनिल कुमार, सुनील द्विवेदी भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages