पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होना जरूरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होना जरूरी

संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में बोले बृजराज

बांदा, के एस दुबे । ब्लॉक तिन्दवारी के ग्राम पंचायत गुगौली व ब्लॉक जसपुरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर बृजराज अहिरवार की मौजूदगी में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया और ब्लॉक कार्यालय स्थापना, ब्लॉक कमेटी गठन, पार्टी की मजबूती के लिए मंडल अध्यक्ष के मनोनयन व मंडल नामकरण के निर्देश दिए। साथ ही पार्टी का झंडा प्रत्येक कांग्रेस जन को लगाने के लिए कहा।

संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी।

ग्राम पंचायत गुगौली में क्षेत्र की चर्चित समाज सेविका कल्पना ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर अपनी कई साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी, जिला महासचिव सत्यप्रकाश द्विवेदी, बाबूराम यादव, अय्यूब पूर्व प्रधान, जिला सचिव रेखा वर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, तिन्दवारी ब्लॉक अध्यक्ष दानेंद्र सिंह व जसपुरा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शैलू, अशरफ उल्ला खान रम्पा, मोहम्मद इस्माइल, बुद्धराज सिंह, देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, शिवविलास सिंह पटेल सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages