क्षतिग्रस्त पुलिया से मार्ग अवरूद्ध होने पर नाराजगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

क्षतिग्रस्त पुलिया से मार्ग अवरूद्ध होने पर नाराजगी

ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन ने बैठक कर जताया रोष

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन की बैठक जिला कार्यालय में हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए एक सप्ताह में पावर हाउस लखनऊ रोड के पास क्षतिग्रस्त पुलिया से अवरूद्ध हुए मार्ग के संचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग पुलिया के बगल में दिए जाने का आश्वासन पूर्ण न होने पर व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया। 

बैठक करते ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी।

बैठक में ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने तय किया कि अगर जिला प्रशासन व्यापार के संचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग नहीं दिया तो 48 घंटे बाद आंदोलन किया जाएगा। बैठक में ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 अतुल त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष बब्लू सिंह, ट्रक एसोसिएशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह, शेर सिंह यादव, विकास तिवारी, जफर दानिश, उदय प्रताप सिंह, नीरज शुक्ला, विक्रम सिंह, सिद्धार्थ सिंह, कमल यादव, विकास सिंह, आशुतोष तिवारी, शेषपाल, कामता सिंह, विवेक तोमर सहित पेट्रोल पम्प एसोसिएशन से राजेन्द्र पटेल, जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages