कोटेदारों ने मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

कोटेदारों ने मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । राशन विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर ऑल इण्डियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम भेजे गए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में फोन से फीडबैक लिया जा रहा है जिसमें कोटेदारों के विरोधियों के पास फोन जाने पर उल्टा-सीधा जवाब दिया जा रहा है। जिससे शोषण बढ़ रहा है। सरकार किसी भी एक विभाग से जांच कराए। कोटेदारों का लाभांश खाद्यान्न पर 90 रूपए कुन्तल व चीनी पर 70 रूपए कुन्तल ही मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में इससे ज्यादा लाभांश दिया जा रहा है। अन्य प्रदेशों की भांति यहां भी लाभांश दिया जाए। शासनादेश के अनुसार

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते कोटेदार। 

डोर स्टेप डिलीवरी गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न कोटे के दुकान पर पहुंचाकर दिया जाए। पूर्व का सभी बकाया भुगतान किया जाए। कोटेदारों द्वारा वितरण आनलाइन किया जा रहा है जबकि सत्यापन अधिकारी वितरण अधिकारी व वितरण प्रमाण पत्र व स्टाक रजिस्टर बंद किया जाए। पेपर लेस का आदेश दिया जाए। स्वयं सहायता समूह की दुकान संचालन के सभी जिम्मेदारी होती है। संचालक द्वारा भाड़ा, बिजली बिल, मजदूरी भी दी जाती है। कमीशन का पैसा संचालक के खाते में दिया जाए। एमडीएम और आईसीडीएस के खाद्यान्न पर भी एनएफएसए खाद्यान्न की भांति कमीशन प्रदान किया जाए। कोटेदारों का कहना रहा कि यदि मांगे पूरी न की गई तो अगस्त माह का वितरण प्रथम तीन दिन रोक दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर निर्मोही उमेश त्रिवेदी, राजाराम, अतर सिंह, अरविन्द कुमार, विनोद कुमार, लल्लन सिंह, मनोज कुमार, श्रीनारायण, गीता देवी भी मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages