कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मंगलवार को एम.एड.नव आगंतुक छात्रों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुई उसके बाद विभागाध्यक्ष ने सभी आगंतुकों को सभी अन्य संकायों जैसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड, एन सी सी, एन एस एस, लाइब्रेरी, शारीरिक शिक्षा, छात्रवृत्ति व अन्य के विषय में अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख मौजूद रहे जिनमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.एन.डी.कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष ने एम एड के बारे में
जानकारी दी। डीन एकेडमिक्स की विधिवत विवेचना डॉ.अंशु सिंह ने प्रस्तुत की। केंद्रीय लाइब्रेरी के नियमों और अनुशासन के बारे में आशीष श्रीवास्तव ने, छात्रवृत्ति के विषय में दिनेश सर, शारीरिक शिक्षा और खेल प्रतियोगिताओं के बारे में डॉ.श्रवण यादव ने, छात्रावास सुविधाओं की जानकारी सोनी यादव, एन एस एस के बारे में डॉ स्नेह पांडे ने और ह्यूमन वैल्यूज सेल के बारे में डॉ. कुलदीप चौहान ने जानकारी दी। नवागंतुक छात्रों ने सामान्य परिचय प्रस्तुत किया और अंत में डॉ तनुजा भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।


No comments:
Post a Comment