कानपुर, प्रदीप शर्मा - मुस्कुराए कानपुर द्वारा काकादेव स्थित हैप्पीनेस सेंटर पर रविवार को हैप्पीनेस टॉक एवं स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड प्रकाश पाल, नगर अध्यक्ष अनिल दीक्षित, संस्थापक डॉ.सिधांशु राय, डॉ.उमेश पालीवाल एवं राजेश ग्रोवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा मुस्कुराहट विश्व को सुंदर बनाने का सबसे सस्ता और सरल उपाय है। उन्होंने कहा कि मुस्कुराए कानपुर का यह प्रयास निश्चित रूप से कानपुर को आने वाले समय में सर्वश्रेष्ठ हैप्पीनेस सिटी के रूप में स्थापित कर देगा। विशिष्ट अतिथि अनिल दीक्षित ने कहा कि खुशहाली मनुष्य के जीवन का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए, हमें सिर्फ सामाजिक दृष्टिकोण के अंतर्गत कार्य करने की जरूरत है। मुस्कुराए कानपुर के संस्थापक डॉ.सिधांशु राय ने कहा कि व्यक्ति अपनी इच्छाओं को सीमित कर ले या दूसरों को देखे बिना अपना कार्य करता
रहे तो वह बहुत जल्द ही हैप्पीनेस को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि कानपुर को सिटी आफ हैप्पीनेस का दर्जा दिलाया जाना अपना लक्ष्य रहेगा। मुस्कुराए कानपुर को-चेयरमैन डॉ.उमेश पालीवाल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में व्यक्ति की संलिप्तता व्यस्त व्यक्ति को भी खुशी प्रदान कर सकती है। विशिष्ट अतिथि बलराम नरूला ने कहा हैप्पीनेस बहुत ही आसान प्रक्रिया है अगर हम अपनी प्राथमिकताएं बनाकर कार्य करें। संयोजक राजेश ग्रोवर ने कहा खुशियों के लिए कार्य न कर खुश होकर कार्य करें। रिटायर्ड आईपीएस रतन श्रीवास्तव ने कहा कि जब कानपुर संयुक्त रूप से कार्य करेगा तब नई दिशा में बढ़ेगा करें। संरक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा मुस्कुराए कानपुर से बढ़कर मुस्कुराए इंडिया तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है। मुस्कुराए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा हम सामाजिक संस्थाओं को एक साथ कार्य करने को प्रेरित कर रहे हैं। मुस्कुराए कानपुर अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने कहा हम खुशियों पर कार्य कर रहे हैं हमारा मुख्य मिशन हैप्पीनेस है।समाजसेवी अनिल गुप्ता ने कहा स्मारिका का विषय ही नव कानपुर-खुशहाल कानपुर रखा गया है। अतिथियों का स्वागत डॉ.कामायनी शर्मा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कविता अरोड़ा एवं संचालन दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नव चयनित आईपीएस मनोज कुमार, सिमरनजीत सिंह, सीमा निगम, प्रो.मृदुला शुक्ला, डॉ.अमरनाथ कश्यप, संयोजिका शालिनी ग्रोवर, संदीप कुशवाहा, डॉ.नीलम त्रिवेदी, डॉ. मंजू जैन, अशोक कुमार, रिचा अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment