कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा कर, दिए प्रक्षेत्र समतलीकरण के निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा कर, दिए प्रक्षेत्र समतलीकरण के निर्देश

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी का भ्रमण किया। उन्होंने केंद्र पर चल रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा कर जनपद में ग्रीष्मकालीन एवं खरीफ मक्का फसल व अगेती आलू की उत्पादन और उत्पादकता के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि अगेती आलू फसल का जमाव वर्षा के कारण प्रभावित होता है,ऐसी स्थिति में किसान बालू में बीजों को अंकुरित करें और उसके बाद उसे रिक्त स्थान  पर रोपित करें जहां आलू का जमाव न हुआ


हो। अर्थात गैप फिलिंग करना आवश्यक है। जिससे उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हो। कुलपति द्वारा केंद्र पर चल रहे पाली हाउस में  नर्सरी,वर्मी कंपोस्ट, अजोला,मुर्गी पालन आदि इकाइयों  का भी अवलोकन करने के साथ इनके रखरखाव व तकनीकी प्रसार पर बल दिया।उन्होंने केंद्र के अध्यक्ष तथा वैज्ञानिकों को प्रक्षेत्र के समतलीकरण के लिए निर्देश दिये। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने वैज्ञानिकों से कहा की बदलती जलवायु के अनुसार कृषि में नवाचार की आवश्यकता है। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ.वी.के. कनौजिया सहित सभी वैज्ञानिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages