नरैनी, के एस दुबे । आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए भाजपाइयों द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ब्लाक सभागार में आयोजित हुई कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। बैठक में मौजूद जिला मंत्री देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि हम सभी लोगों को अभी से पंचायत चुनावों के लिए कमर कसना है। प्रत्येक पार्टी का कार्यकर्ता शक्ति केंद्र और अपने बूथ के मतदाता सूची बनाकर पुनरीक्षण अभियान में लगे, बूथ लेवल अधिकारी से मिलकर अधिक से अधिक मतदाता बनवाए जाने का कार्य करें।
![]() |
| कार्यशाला को संबोधित करते पदाधिकारी। |
बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव का विगुल फुक चुका है। हम सभी लोगों को अभी से एक जुट हो जाना चाहिए और पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के पक्ष में पूरी ताकत से लगने की बात कही। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आदित्य चतुर्वेदी, महामंत्री हरिराम कबीर बेदी, विधायक प्रतिनिधि राकेश दीक्षित, संतोष शिवहरे, सभासद आदित्य त्रिपाठी, दिलीप गर्ग, मंडल महामंत्री कालिंजर कुलदीप त्रिपाठी, अशोक राजपूत, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment