खाद न मिलने से परेशान किसानों ने जाम किया रास्ता, नारेबाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 16, 2025

खाद न मिलने से परेशान किसानों ने जाम किया रास्ता, नारेबाजी

सहकारी समिति के सचिव ने बोर्ड में चस्पा कर दी थी लखनऊ जाने की झूठी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लाठियां पटककर भीड़ को तितर-बितर किया

नरैनी, के एस दुबे । किसानों को खाद के लिए परेशानियों का सामना करना पड़रहा है। एक तरफ प्रशासन दावा करता है कि खाद की कमी नहीं है। दूसरी तरफ किसान खाद के लिए परेशान हैं। पनगरा साधन सहकारी समिति के सचिव ने लखनऊ जाने की फर्जी सूचना बोर्ड में चस्पा कर दी। खाद के लिए आए किसानों ने सूचना पढ़ी तो खफा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पनगरा साघन सहकारी समिति के सूचना बोर्ड में यहा के सचिव द्वारा सूचना चस्पा कर बताया गया था कि वह मीटिंग में लखनऊ जा रहे है इसलिए आज खाद का वितरण नही होगा।यह देख किसानों का पारा चढ़ गया और एक सैकड़ा से अधिक महिला पुरुष किसानों ने बांदा नरैनी मुख्य मार्ग पर बैठ कर रोड जामकर दिया।नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन कारी किसानों ने

बांदा-नरैनी मार्ग पर जाम लगाए किसान व महिलाएं।

बताया कि सचिव लगातार चार दिनों से गोदाम में खाद रखे बैठा है।रोजाना सोसायटी के सूचना बोर्ड पर खाद न वितरण करने की सूचना लगा कर वापस हो जाता था।जिस पर किसानों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा था।सचिव के कारनामों से परेशान कृषकों ने मजबूर होकर रोड जाम कर दिया।बताया कि लगातार कई दिनों से अनवरत हम लोग किराया खर्च कर और सोसायटी दौड़ रहे है।लेकिन जब यहां आते है तो खाद न मिलने की सूचना मुख्य गेट पर लगा दी जाती है।इस तरह से धन के साथ समय की भी बर्बादी करते है।मुख्य मार्ग में दोनो ओर दर्जनों वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। सुबह से सरकारी कार्यालय में ड्यूटी के लिए घर से निकले लोगों को जाम में फसना पड़ा।जाम लगे होने की सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे उप निरीक्षक नीरज कुमार ने लोगो को समझाते रहे।लेकिन इसी दौरान नरैनी स्थित ग्राम न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश की गाड़ी बांदा की तरफ से आते देख कोतवाली पुलिस एक्शन में आ गयी और सड़क पर किसानों को हटाने के लिए डंडे फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया।फिर भी काफी देर तक किसान खाद की मांग में लगे रहे।मौके पर पहुंचे नायब तहसील यशपाल यादव ने मौजूद किसानों को अगले दिन खाद वितरण कराने की बात कह शांत कराया।नायब तहसीलदार यशपाल ने बताया कि सचिव के द्वारा किसानों खाद वितरण में जानबूझ कर किसानों को परेशान किए जाने का कार्य किया जा रहा है।जिसकी सूचना मौके पर से उपजिलाधिकारी को दी गई है। किसानों का कहना है कि नाहक में किसानों को खाद के लिए परेशान किया जा रहा है। खाद की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। साधन सहकारी समिति के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages