562 रियासतों को जोड़ने वाले सरदार पटेल को अपना दल चित्रकूट ने दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 31, 2025

562 रियासतों को जोड़ने वाले सरदार पटेल को अपना दल चित्रकूट ने दी श्रद्धांजलि

लौह पुरुष की याद में गूँजा पटेल चौराहा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दिनांक 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर चित्रकूट के पटेल चौराहा कर्वी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी कार्यालय में भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल ने की, कुशल संचालन फूल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह पटेल (प्रदेश महासचिव, विधिमंच) ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक करके हमें यह सिखाया कि समाज और देश की एकता सर्वोपरि है। विशिष्ट अतिथि नाथूराम पटेल (प्रदेश महासचिव, बौद्धिक मंच) ने बताया कि देश हित में सरदार पटेल ने प्रधानमंत्री पद त्याग कर जनसेवा को

लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कार्यकर्ता

सर्वोपरि रखा। इस अवसर पर फौजी रामसिया पटेल ने लौह पुरुष के त्याग और बलिदान को याद किया और कहा कि उनकी मृत्यु के बाद स्मारक के लिए तत्कालीन सरकार ने दिल्ली में पर्याप्त जगह नहीं दी। समारोह में प्रदेश पदाधिकारी केशव पटेल, जब्बर सिंह पटेल, राजभवन सिंह, विनोद पटेल, अशोक कोल, जवाहरलाल पटेल, पूजा मौर्या, अशोक पटेल, विष्णु मौर्य, मुकेश कुमार, संजय खंगार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ चंद्रपाल सिंह, रामसखा सिंह और प्रवीन पटेल को सरदार पटेल की प्रतिमा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages