तीन दिवसीय सेमिनार
भारत-यूके डेंटिस्ट्री मिलन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान, इंडियन डेंटल एसोसिएशन-यूके और सेवा-यूके के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बदलते प्रतिमान- नवोन्मेष एवं भविष्य का शुक्रवार को लोहिया सभागार में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास, प्रधान सचिव निखिल मुंडले, लंदन के वरिष्ठ डेंटिस्ट डॉ नरेश शर्मा, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, कुलपति प्रो शिशिर पांडेय सहित कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मंचासीन रहे। सम्मेलन में भारत और इंग्लैंड के वरिष्ठ डेंटिस्ट दंत चिकित्सा में नवाचार, डिजिटल इम्प्लांट, क्लेफ्ट-सर्जरी, बच्चों में जटिल दंत प्रबंधन और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य
![]() |
| सम्मेलन में मौजूद अतिथिगण |
सेवा पर मंथन करेंगे। डॉ नरेश शर्मा ने बताया कि 500 से अधिक यूके सहयोगियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दंत शिविर और क्लेफ्ट सर्जरी सफलतापूर्वक चल रहे हैं। उद्घाटन में यह भी बताया गया कि सम्मेलन का उद्देश्य उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों, शोध, शिक्षा और सेवा को जोड़कर दंत चिकित्सा क्षेत्र में दीर्घकालिक वैश्विक साझेदारी स्थापित करना है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में तकनीकी सत्र, विशेषज्ञों के अनुभव साझा करना और नवाचारों पर विमर्श होगा, जिससे चित्रकूट वैश्विक दंत चिकित्सा का केंद्र बनकर उभरेगा।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment