यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, सीडीओ की अध्यक्षता में जीबीसी-5.0 बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 31, 2025

यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, सीडीओ की अध्यक्षता में जीबीसी-5.0 बैठक

जिले में 5,000 करोड़ निवेश की तैयारी 

नवंबर में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह जीबीसी-5.0 के आयोजन को लेकर बैठक हुई, जिसमें जनपद स्तर पर पांच हजार करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, सूचना लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन विभाग, आवास विभाग, ऊर्जा, एक्सप्रेसवे, औद्योगिक विकास, उद्यान पर्यटन, अवस्थापना, आबकारी, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, वन, उच्च शिक्षा, नगर विकास, हैंडलूम वस्त्र विभाग, सहकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और डेयरी विकास विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि राज्य को वन

बैठक में मौजूद अधिकारीगण

ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जीबीसी-5.0 का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय आयोजन में औद्योगिक विकास, निवेश संवर्धन और इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रति प्रदेश की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जाएगी, ताकि निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, उद्यमी मित्र श्रीमती सुधा सिंह समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages