चित्रकूट बना गहोई राजनीति का केंद्र- 13 पदों की जंग, 165 वोटों में कैद भविष्य, काउंटिंग जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 16, 2025

चित्रकूट बना गहोई राजनीति का केंद्र- 13 पदों की जंग, 165 वोटों में कैद भविष्य, काउंटिंग जारी

महिलाओं की बंपर भागीदारी 

इतिहास रचने निकला समाज, नतीजे कल  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गहोई समाज की प्रतिष्ठा और भविष्य की दिशा को तय करने वाला ऐतिहासिक दिन रविवार को गहोई धर्मशाला चित्रकूट में दर्ज हुआ। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के 13 महत्वपूर्ण पदों के लिए सुबह से ही मतदान की हलचल शुरू हो गई थी, और देर शाम तक माहौल समाजिक उत्साह, एकता और लोकतांत्रिक जोश से पूरी तरह सराबोर दिखाई दिया। कुल 165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, और हर एक वोट अपने साथ समाज की नई राह, नई सोच और नई नेतृत्व क्षमता की उम्मीद समेटे हुए है। मतदान स्थल पर सुबह से ही उमंग और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। विशेष रूप से महिलाओं की

गहोई धर्मशाला चित्रकूट वोट देने के बाद महिलाएं

भागीदारी इस बार उल्लेखनीय रही- वे परिवार सहित मतदान करने पहुंचीं और समाज में अपनी भागीदारी का दमदार संदेश दिया। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, हर वर्ग इस चुनाव को समाजिक परिवर्तन का अवसर मानते हुए भारी संख्या में गहोई भवन पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक काउंटिंग जारी थी और किसके सिर ताज सजेगा, इसका रोमांच पूरे समाज में दौड़ रहा है। अंतिम परिणाम कल सोमवार दोपहर तक घोषित होने की संभावना है, जिसका इंतजार पूरे देश में फैले गहोई समाज के लोग उत्सुकता से कर रहे हैं। गहोई समाज की एकता और लोकतांत्रिक भावना आज फिर चित्रकूट में चमक उठी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages