हैलट में भर्ती होने वाले फतेहपुर के मरीजों को नहीं होगी रक्त की कमी : डा. अनुराग
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में एलएलआर हॉस्पिटल हैलट कानपुर की ब्लड बैंक टीम ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य आरती गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी डायट विनय मिश्रा उपस्थित रहें। कुल 14 रक्तदान हुए व 22 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। विनय मिश्रा व सचिव अजीत सिंह ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में शतानंद तिवारी, सुशील तिवारी, आदर्श आर्या,
![]() |
| रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देते अतिथि। |
नितिन पटेल, सुभाष सिंह, शिवानी मौर्य, अमिता यादव, कविता सिंह परिहार, प्रशांत सिंह, आशीष चौधरी, संतोष बाजपेयी, सिद्धार्थ कुशवाहा, मोहिनी बाजपेयी, आस्था ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। डॉ अनुराग ने बताया कि यह शिविर हैलट में भर्ती होने वाले फतेहपुर के मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डायट प्राचार्या ने रेडक्रास सोसाइटी के किये जा रहे कार्यों का उत्साहवर्धन किया। डॉ अनुराग ने डायट के सभी विद्यार्थियों व ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ ललित कुमार, एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर हैलट के ब्लड बैंक से राजेश कुमार, ज्ञान सिंह, योगेंद्र कुमार, शैल, सुमित, सुधा व प्रमुख सहयोगी गोरेलाल उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment