पीएम, सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । किसानों, मजदूरों की राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मांगों को लेकर किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक ने नहर कालोनी परिसर में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात डीएम के माध्यम से पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक महिला मंच की जिला सचिव प्रियंका पाल की अगुवई में पदाधिकारियों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने किसानों व मजदूरों की मांगे उठाई। तत्पश्चात डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर मांग किया कि किसान मजदूर आयोग का गठन किया जाए, महिलाओं को भी किसान सम्मान निधि की तरह सम्मान निधि की धनराशि दी जाए, किसानों की आय दोगुना
![]() |
| नहर कालोनी में धरना देते किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक के पदाधिकारी। |
करने के पीएम मोदी अपने वादे को पूरा करें, कीटनाशक दवाओं के रेट आधे किए जाएं, कृषि यत्रां व कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर के भी दाम आधे रेट पर किए जाएं, स्वास्थ्य बीमा की धनराशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख की जाए, किसानों व मजदूरों के बेटे व बेटियों का नौकरियों में आरक्षण कोटा निर्धारित किया जाए, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन की धनराशि बढ़ाकर प्रतिमाह पांच हजार रूपए की जाए, सभी सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था ठीक कराई जाए व दवाएं बाहर से न लिखी जाएं इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। इस मौके पर प्रदेश सचिव रचना वर्मा, अनुज पटेल, अनुराधा वर्मा, राजदुलारी, श्रीमती, ननकी, गंगा, उमा, सीमा पाल, अरविन्द कुमार, तेजपाल सक्सेना, चन्द्रशेखर, छत्रपाल, सदाशिव विश्वकर्मा, चन्द्रभवन, राजू विश्वकर्मा भी मौजूद रहीं।


No comments:
Post a Comment