बिना हेलमेट के 154 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान, दी गई हिदायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

बिना हेलमेट के 154 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान, दी गई हिदायत

उप परिवहन आयुक्त झांसी परिक्षेत्र ने प्रवर्तन टीम का किया नेतृत्व

मेडिकल कॉलेज तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग की गई

बाँदा, के एस दुबे - उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के डी सिंह गौर ने आज जनपद की प्रवर्तन टीम के साथ मेडिकल तिराहे पर बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही का नेतृत्व किया। झांसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त, जिनके पर्यवेक्षण में बुंदेलखंड के 7 जिलों की कमान है। बुधवार को झांसी से बांदा पहुंचे और परिवहन विभाग बांदा की सभी प्रवर्तन टीमों को लेकर शहर में व्यापक चेकिंग संपादित कराई।

मेडिकल तिराहे पर दोपहिया वाहन चालकों को समझाते उप परिवहन आयुक्त।

कार्यवाही में कुल 154 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया, साथ ही वाहन चालकों की काउंसिलिंग भी गई। उप परिवहन आयुक्त ने बेहद रोचक और चुटीले अंदाज में सड़क पर चालकों से संवाद किया और उन्हें हेलमेट न लगाने के खतरे तथा हेलमेट लगाने के फायदे बताए। इस व्यापक प्रवर्तन कार्यवाही में केडी सिंह गौर के नेतृत्व में श्यामलाल एआरटीओ प्रवर्तन, राम सुमेर पीटीओ, वीरेंद्र राजभर पीटीओ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages