मेरा युवा भारत के बैनर तले होगी यात्रा
एकता की राह पर युवाओं का सैलाब
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एकता, राष्ट्रीय चेतना और युवा शक्ति का संगम बनने जा रहा है चित्रकूट, जहां 13 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत सरकार के मेरा युवा भारत (माई भारत) कार्यक्रम के तहत आयोजित यह पदयात्रा कर्वी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे पटेल तिराहा से शुरू होकर शिशु मंदिर शिवरामपुर तक निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य है- देश की एकता को सशक्त बनाना, सामाजिक सद्भाव को गहराना और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिकारीगण |
प्रेरित करना। उपनिदेशक जागृति पांडेय ने बताया कि यात्रा में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व मंत्री सहित एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र और विभिन्न महाविद्यालयों के युवा हाथों में तिरंगा लेकर शामिल होंगे। रास्ते में गूंजेगा देशभक्ति का जयघोष और जोश से भरी युवा शक्ति दिखाएगी कि चित्रकूट सिर्फ आस्था की भूमि नहीं, बल्कि एकता की पहचान भी है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment