कानपुर, प्रदीप शर्मा - डीबीएस कॉलेज कानपुर के जूलॉजी विभाग द्वारा कार्डियक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसका उद्द्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कुमार गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा करना रहा। कार्यक्रम के आयोजन में डीबीएस कॉलेज कानपुर के प्रबंधन बोर्ड के सचिव गौरवेंद्र स्वरूप मुख्य संरक्षक व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा संरक्षक के रूप मे व जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. इंद्राणी
दुबे कार्यक्रम समन्वयक रही। इस कार्यक्रम से छात्रों और समुदाय के सदस्यों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने में मदद मिलेगा। इस अवसर परडी,.बी.एस. कालेज जन्तु विज्ञान विभाग की प्रो. इंद्राणी दुबे ने कहा कि कार्डियक अवेयरनेस प्रोग्राम एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसका उद्देश्य छात्रों और समुदाय में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डीबीएस कॉलेज, कानपुर इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।


No comments:
Post a Comment