उत्तर प्रदेश निकाय कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर किया गया धरना प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 4, 2025

उत्तर प्रदेश निकाय कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर किया गया धरना प्रदर्शन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर प्रदेश के निकाय कर्मचारियो की 10 सूत्रीय मांगो को लेकर 17 अक्टूबर से महासंघ के मुख्यालय नगर निगम लखनऊ पर क्रमिक अनशन जारी है। अनशन के 17वें दिन मंगलवार को महासंघ के प्रदेश महामंत्री  रमाकान्त मिश्र, कानपुर नगर निगम के अध्यक्ष मुन्ना हजारिया, नरेन्द्र खन्ना, उमाकान्त शर्मा, सुधाकर मिश्र, अमर नाथ व महासंघ के वरिष्ठ उपाध्क्ष एवं प्रयागराज ईकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रयागराज नगर निगम के महामंत्री अरविन्द कुमार त्रिपाठी, कमल कुमार कुशवाहा, सुधीर कुमार सिंह, नितेश कुमार कुशवाहा तथा महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गोरखपुर नगर निगम के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह एवं महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, शक्ति प्रकाश मिश्र, गौरी शंकर ने काली पट्टी बांधकर क्रमिक अनशन/आन्दोलन पर बैठे।


महासंघ के महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार व नगर विकास विभाग द्वारा महासंघ की लम्बित समस्याओ पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि निकाय कर्मचारी शान्तिपूर्ण ढंग से क्रमिक अनशन के माध्यम से प्रदेश कर्मचारियो की न्योचित समस्यो के समाधान के लिए सरकार व शासन का ध्यानाकर्षक करा रहा है जिसका असर नहीं हो रहा है।  महासंघ ने क्रमिक अनशन स्थल पर प्रदेश के महत्वपूर्ण ईकाई के उपस्थित पदाधिकारियों एवं लखनऊ ईकाई के सभी महासंघ के सहयोगी संगठनों के साथ बैठक की। जिसमें गाजियाबाद ईकाई से कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्निहोत्री उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बैठक मे महासंघ ने 07 नवम्बर तक प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा पूर्व की बैठक मे जिन मांगों पर सहमति व्यक्ति की थी उनका आदेश जारी न होने पर कार्य बंदी करना महासंघ की मजबूरी होगी। जिसमें प्रदेश की सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण सहित अन्य सेवाएं बाधित होगी।’ इस अवसर पर लखनऊ ईकाई के सभी सहयोगी संगठनों से प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, रामकुमार रावत, आन्नद मिश्र, सै.कैसर रजा, शैलेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिद्धार्थ, विजय यादव, संतोष श्रीवास्तव, नितिन त्रिवेदी, हरिशंकर पाण्डेय, सतीश कुमार सिंह, कबीर दास, अनिल दुबे, अनिल शुक्ल, राकेश तिवारी, श्रीधर, संजय श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, कुवंर जय सिंह, संजय चन्द्रा, शिवमोहन, राजेन्द्र कुमार, अनिकेश कुमार सिंह, बिन्दु सिंह, सुभाष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages