आलाकत्ल डण्डा व लोहे का राड बरामद, भेजा न्यायालय
फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे छह अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल डण्डा व लोहे का राड भी बरामद कर लिया है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। हथगाम पुलिस ने हत्या के अभियोग अ0सं0 196/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/103(1)/3(5) बीएनएस के वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र स्व0 रामभजन, अर्जुन पुत्र स्व0 रामभजन, मोनू कुमार पुत्र दिलीप कुमार, अभिषेक पुत्र दिलीप कुमार निवासीगण
![]() |
| पुलिस की गिरफ्त में हत्याभियुक्त। |
बहादुरपुर मजरे अब्दुलापुर थाना हथगाम, नरेन्द्र कुमार पुत्र रामविशाल निवासी लक्ष्मनपुर थाना थरियांव व बाल अपचारी को शाहपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो लाठी व एक लोहे का राड बरामद किया। अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव, बीरभद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मराज, रामआसरे गुप्ता, कांस्टेबल जय सिंह यादव, अमित प्रजापति, रंजीत पटेल शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment