सांसद ने किया एक्सिस बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

सांसद ने किया एक्सिस बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन

बांदा, के एस दुबे । शहर के स्वराज कालोनी स्थित गली नंबर-एक में सोमवार को भव्य समारोह के बीच सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने एक्सिस बैंक की नई शाखा का दीप जलाकर व फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक के कानपुर जोन क्लस्टर हेड अर्जुन बनर्जी समेत राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता मौजूद रहे। 

बैंक का उद्घाटन करतीं सांसद कृष्णा पटेल। 

सांसद ने कहा कि ग्राहकों का विशेष ख्याल रखना। उनकी जरूरतों के मुताबिक बैंकों के लेनदेन को सुचारु रुप से चलाना ही मकसद होना चाहिए। बैंक के शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारियों का व्यवहार सरल, सहयोगात्मक और सकारात्मक होगा। तभी लोग बैंकों की शाखा तक पहुंचेंगे और बैंक में मिलने वाली सुविधाएं का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बैंक की शाखा का उद्घाटन होने के बाद यहां के स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों को लाभ होगा। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्य प्रभा गुप्ता, संदीप अग्रवाल गुड्‌ड़ा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, योग गुरु प्रकाश साहू समेत बैंक कर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages