दुर्घटना से नाराज परिजनों और इलाकाई लोगों ने लगाया जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया, एक घंटे बाद जाम खुला
बांदा, के एस दुबे । साइकिल से स्कूल छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में चीख पुकार मच गई। घटना से आक्रोशित परिजनो और गा्रमीणो ने जाम लगा लिया। जाम करीब काफी देर तक लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव 16वर्षीय कुंजबिहारी पुत्र संतोष सत्यनाराण इंटर कालेज में कक्षा दस में पढता था। वह सोमवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था। तभी तिदवारी थाने के समीप महोबा से डस्ट भर कर फतेहपुर की तरफ जा
![]() |
| तिंदवारी में जाम के दौरान फंसे ट्रक |
रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे को देख मौके पर पहुंची पुलिस जीबित होने की आंशका पर छात्र को जिला अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित गा्रमीणो ने जाम लगा दिया। हादसे बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को लोगो ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने गा्रमीणो और परिजनो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नही माने। जाम करीब एक घंटा तक लगा रहा। जाम से दोनो तरफ वाहनो की लंबी लाईन लग गई। पुलिस के समझाने बुझाने के एक घंटा बाद गा्रमीणो ने जाम खोला। पुलिस ने ट्रक चालक के
![]() |
| जाम खुलने का इंतजार करते हुए यात्री। |
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करते अपने परिवार का भरण पोषण करता है। कुजबिहारी स्कूल जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक तीन भाईयो में छोटा था। सूचना पाकर एएसपी शिवराज जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां पर परिजनों से बातचीत करते हुए हालात की जानकारी ली।



No comments:
Post a Comment