शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प को साकार करेंगे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प को साकार करेंगे

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देश पर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए जाने की संकल्पना को साकार किये जाने की दिशा में बाँदा नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम पायदान पर लाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विषय विशेषज्ञ द्वारा अपशिष्ट सूखे कूड़े को पृथक-पृथक कर मूल्यवान संसाधन के रूप में विकसित किए जाने एवं स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला में नोएडा के गार्बेज क्लीनिक के जनक एवं छत्तीसगढ़ प्रान्त के अम्बिकापुर शहर को स्वच्छता माॅडल के

कार्यशाला में अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी देते विशेषज्ञ।

रूप में राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने एवं राष्ट्रपति से पुरस्कृत कराने वाले विशेषज्ञ प्रवीण नायक द्वारा कार्यशाला में प्रभावी कचरा प्रबंधन, घर-घर कचरा पृथककरण, गीले कूड़े से कम्पोस्ट तैयार करने, अपशिष्ट, सूखे कूड़े को पृथक-पृथक कर मूल्यवान संशाधन के रूप में विकसित करने तथा स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन सम्बन्धी विषयों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य जनपद में स्वच्छता प्रबंधन प्रणाली को वैज्ञानिक पद्धति से अधिक सुदृण बनाने के लिए कचरा पृथककरण, डोर-टू-डोर संग्रहण, अपशिष्ट से संशाधन निर्माण तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। अधिशाषी अधिकारी श्रीचन्द द्वारा अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी (नमामी गंगे), डिप्टी कलेक्टर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू द्वारा उपस्थित सभी सफाई नायको को सभी वार्डो में प्रभावी एवं शत-प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन किये जाने के लिए जानकारी दी। कार्यशाला में सभी सभासद, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, केदारनाथ, राहुल जैन, धीरज सिंह, एसडी सेवा संस्थान, एवं सफाई नायक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक खरे द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages