निविदा कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

निविदा कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन, की हटाए गए संविदा कर्मियों को वापस लेने की मांग

बांदा, के एस दुबे । विद्युत संविदा कर्मियों ने हटाए गए संविदा कर्मियों को पुन: वापस लिए जाने तथा वेतन कटौती के विरोध में चिल्ला रोड स्थित मुख्य विद्युत अभियंता कार्यालय परिसर में प्रांतीय कमेटी के आहवान पर जोरदार प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी न हुई तो संविदा कर्मी आगामी 26 नवंबर को राजधानी में हुंकार भरेंगे। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कोटार्य ने की। धरने को मुख्य अतिथि एवं संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रणबहादुर सिंह यादव ने कहा कि ऊर्जा मंत्री व पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष के साथ तीन दौर की वार्ता हुई, जिसमें यह सहमति बनी कि हटाए गए संविदा कर्मी वापस लिए जाएंगे,

धरना प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी।

लेकिन मानक समिति द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध न कराने तथा 55 वर्ष का हवाला देकर पुराने कर्मियों को हटाया गया है, जिसका विरोध किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि न्याय न मिला तो आगामी 26 नवंबर को लखनऊ में प्रदेश भर के संविदा विद्युत कर्मी अपनी हुकार भरेंगे। डिस्काम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शिवविजय सिंह यादव, महामंत्री शिवकांत त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ब्रजराज यादव ने किया। इस अवसर पर मयंक सिंह, उमाशंकर, आशाराम चौरसिया, अली मोहम्मद, मौकराम, विजयकांत त्रिपाठी, शहीद अहमद, बबलू, संतोष तिवारी, प्रदीप पटेल, शारदा चाैरसिया, जुगुल किशोर, भीम सिंह यादव, अशोक दीक्षित, शिवकुमार, अरुण यादव सहित बड़ी संख्या में मंडल के चारों जनपदों के संविदाकर्मी मौजूद रहे। धरना के उपरांत अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौंपा गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages