लीकेज और जर्जर पाइप लाइनों को बदलने के नाम पर रोते हैं बजट का रोना
वसूला जाने वाला जल मूल्य शासन में नहीं जमा होता, मरममत पर दिखाते खर्च
जिलाधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, मनमानी पर रोक लगाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी जे. रीभा से मिला। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बताया कि जल संस्थान की ओर से की जाने वाली जलापूर्ति बेपटरी है। दूषित जलापूर्ति की वजह से शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बजट उपलब्ध नहीं है तो वह पाइप लाइन कैसे बिछाएं, लीकेज कैसे ठीक करें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो जल मूल्य वसूला जाता है, वह शासन को न जमाकर मेंटिनेंस में खर्च करना दिखाया जाता है। शहर की पाइप लाइनें लीकेज हैं या फिर जर्जर हो चुकी हैं। जबकि जल संस्थान के अधिकारी कागजों में पाइप लाइनों को दुरुस्त दिखाने का काम करते हैं। बांदा सदर से तीन
बार सदर विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रहे विवेक सिंह ने जल संस्थान को विधायक निधि से जनरेटरों की व्यवस्था कराई थी, ताकि बिजली कटौती में भी जलापूर्ति बाधित न हो। बावजूद इसके पेयजल आपूर्ति न होने की वजह से अक्सर शहर के कई मोहल्लों के लोग परेशान होते हैं। मजबूरन लोगों को दूरदराज लगे हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है। कांग्रेस की मांग है की शहर के सभी वार्डों में जलापूर्ति का सर्वे कराया जाये। जल संस्थान के वित्तीय खर्चों में किये गये भ्रष्टाचार की जांच हो। अन्यथा की स्थिति में पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंऋी सत्यप्रकाश द्विवेदी, शोएब रिजवी और सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी शामिल रहे। जिलाधिकारी जे. रीभा ने कांग्रेस पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कराएंगी और पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराई जाएगी। इसके साथ ही पाइप लाइनें लीकेज होने या फिर जर्जर होने की दशा में उन्हें बदलने के लिए भी जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment