तुलसी तीर्थ में गूंजा जय श्रीराम- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 11, 2025

तुलसी तीर्थ में गूंजा जय श्रीराम- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का स्वागत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और भक्तिभाव से गूंज उठी, जब उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा का नगर में स्वागत हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता यमुना पुल तक पहुंचे, जहाँ यमुना पेट्रोल पंप के पास फूल-मालाओं और जयघोषों से पूर्व डिप्टी सीएम का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि चित्रकूट की यह पावन भूमि केवल तुलसीदास जी की जन्मस्थली नहीं, बल्कि सनातन धर्म और

 तुलसी तीर्थ में गूंजा जय श्रीराम- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का स्वागत 

मानवता की आत्मा है। यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है। कार्यकर्ताओं में स्वागत को लेकर जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, शिवपूजन गुप्ता, राजेश तिवारी, शंकर दयाल जायसवाल, सुनील मिश्र, मंगल पांडेय, कमलेश मोदनवाल और बालकृष्ण विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages